भारतीय डाक विभाग ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 14 नए डाकघर खोलने की घोषणा की है। जिसमें देहरादून में पांच, पौड़ी और उत्तरकाशी में दो-दो, बागेश्वर समेत अन्य जिलों में एक-एक डाकघर शामिल है।
वहीं, चमोली जिले के नारायणबगड़, पौड़ी के रिखणीखाल और पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में नए डाकघर भवनों का निर्माण इसी वित्तीय वर्ष में किया जाएगा। इसके अलावा भारतीय डाक विभाग ने एक अप्रैल से वित्तीय वर्ष 2023-24 की प्रथम तिमाही के लिए सभी अल्प बचत योजनाओं की ब्याज दर में वृद्धि की है।
साथ ही इस वित्तीय वर्ष में महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत पत्र की शुरूआत की है। इस योजना के तहत महिलाएं एक हजार से दो लाख रूपये तक का निवेश दो वर्षों तक सात दशमलव पांच प्रतिशत की ब्याज दर पर कर सकती है। इस योजना का लाभ सभी डाकघरों से लिया जा सकता है।
Latest news webfastnews 