G20Summit बैठक में सम्मिलित होने देवभूमि उत्तराखण्ड पहुंचे विभिन्न देशों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों का पंतनगर हवाई अड्डे पर लोकगीत/छोलिया नृत्य, उत्तराखण्डी टोपी व पिछौड़ा ओढ़ाकर पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया।
नैनीताल के रामनगर में आयोजित हो रहे G20 समिट में हिस्सा लेने के लिए 17 देशों के 34 प्रतिनिधि पंतनगर पहुंचे। इस मौके पर छोलिया नामक लोक नृत्य के प्रदर्शन के बीच यहां उनका स्वागत किया गया।
सभी प्रतिनिधियों को लग्जरी बसों से कड़ी सुरक्षा के बीच बाजपुर और नयगांव होते हुए रामनगर के ढिकुली गांव स्थित ताज रिसोर्ट ले जाया गया।


जिन सड़कों पर वे यात्रा करेंगे, उनके क्षेत्र को जीरो जोन घोषित किया गया है।
इस दौरान इन सड़कों पर किसी अन्य वाहन को चलने की अनुमति नहीं हैं।। प्रशासन ने उनके इलाज की व्यवस्था रामनगर के रास्ते में छोटे-छोटे पड़ावों के दौरान की है।
मुख्य बैठक आज बुधवार को होगी जहां प्रतिनिधि विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधित सामान्य हित के मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।

