पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही बस का ब्रेक फेल, ड्राइवर की सूझबूझ से बची 30 यात्रियों की जान
नैनीताल। बुधवार दोपहर करीब 3: 50 मिनट पर पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही केमू की बस ज्योलिकोट के पास वीरभट्टी में पलट गई। बस में 30 यात्री होना बताया गया है। हालाकि कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक अचानक फेल हो गए थे। ऐसे में ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को संभाला। और पहाड़ी में बस को टकराकर बस को खाई में जाने से रोक लिया। ऐसे में 30 यात्रियों की जान बच गई। हालाकि यात्रियों को चोटें आईं हैं।
हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें केमू की अन्य बस से हल्द्वानी भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, केमू की बस सुबह पिथौरागढ़ से हल्द्वानी के लिए रवाना हुई थी। बस जब वीरभट्टी पुल से पहले पहुंची तो अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए. इससे बस अनियंत्रित हो गई और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, बस चालक शंकरनाथ ने सूझबूझ का परिचय देते हुए स्थिति को संभाला। उन्होंने बस को खाई में गिरने से बचाने के लिए उसे पास के एक पोल से टकराकर रोकने का प्रयास किया।इसी दौरान बस सड़क पर ही पलट गई, लेकिन गनीमत रही कि बस गहरी खाई में नहीं गिरी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। बस में सवार 30 यात्रियों में से कुछ को मामूली चोटें आईं. स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद केमू की दूसरी बस से हल्द्वानी रवाना कर दिया गया।