विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर के आचार्य और छात्राओं ने मुए-थाई चैंपियनशिप-2025 में जीते पदक Acharya and girl students of Vivekananda Balika Vidya Mandir won medals in Muay-Thai Championship-2025
उत्तराखंड राज्य मुए-थाई चैंपियनशिप-2025 में विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा के शारीरिक व योग आचार्य यशपाल भट्ट (स्वर्ण पदक), कृतिका अधिकारी (कांस्य पदक) व सिमरन सिजवाली (कांस्य पदक) छात्राओं ने प्राप्त किया।
अल्मोड़ा:- मुए-थाई एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के तत्वावधान में देहरादून के परेड ग्राउंड बॉक्सिंग एरिना में “उत्तराखंड स्टेट मुए-थाई चैंपियनशिप -2025” में शानदार प्रदर्शन करते हुए विवेकानन्द बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा के छात्राओं ने 2 कांस्य पदक झटके। विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा के विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा के शारीरिक व योग आचार्य कोच यशपाल भट्ट ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता। और राष्ट्रीय स्तरीय मुए-थाई के लिए चयनित हुए। जो कि हरियाणा (रोहतक) में खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि विवेकानन्द बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की छात्रा ने राज्य चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 2 कांस्य पदक जीतकर अल्मोड़ा व अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। विवेकानन्द बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या श्रीमती गोदावरी चतुर्वेदी व सभी आचार्य/आचार्या ने पदक विजेताओं को विद्यालय पहुचने में पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में (1) विद्यालय के शारीरिक व योग आचार्य यशपाल भट्ट (स्वर्ण पदक)(2) कृतिका अधिकारी (कांस्य पदक)(3) सिमरन सिजवाली (कांस्य पदक) जीता। पदक विजेताओं को उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, मुए-थाई एसोसियेशन ऑफ़ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सतीश जोशी, श्रीमती दीप्ती पाण्डे, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गोदावरी चतुर्वेदी, पूर्व विधायक प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा कैलाश शर्मा, अल्मोड़ा नगर निगम मेयर अजय वर्मा और सभी आचार्य/आचार्या ने शुभकामनाएं दी।