• Sat. Nov 15th, 2025

    अल्मोड़ा: कल से पांच मई तक डोल आश्रम में होगा वार्षिक महोत्सव, सीएम धामी भी करेंगे शिरकत

    23 अप्रैल को काशी से पहुंचे आचार्य देवार्चन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे

    अल्मोड़ा । लमगड़ा के श्रीकल्याणिका हिमालय देवस्थानम न्यास कनरा डोल आश्रम में 23 अप्रैल से पांच मई तक वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जहां एक ओर रमेश भाई ओझा श्रीमद भागवत कथा सुनाएंगे। वहीं दूसरी ओर वृंदावन वाले देवकी नंदन शर्मा रासलीला का मंचन करेंगे। वार्षिक महोत्सव के दौरान सांस्कृति कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।


    शुक्रवार को डोल आश्रम के बाबा कल्याण दास ने प्रेसवार्ता कर वार्षिक महोत्सव की जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल को काशी से पहुंचे आचार्य देवार्चन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। 23 अप्रैल से रमेश भाई ओझा श्रीमद भगवत कथा करेंगे। 25 से 27 अप्रैल तक देवकी नंदन शर्मा रासलीला का मंचन करेंगे। बताया कि 30 अप्रैल से चार मई तक शाम छह से आठ बजे तक देश भर से पहुंचे महापुरुष और संत प्रवचन सुनाएंगे।

    मुख्यमंत्री श्री कल्याणिका धर्मार्थ चिकित्सालय का करेंगे लोकार्पण

    साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। वहीं एक से चार मई तक राज्य संस्कृति विभाग के कलाकारों की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे जानकारी दी कि पांच मई को सीएम पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में आश्रम के वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम के तहत धर्म ध्वजा की स्थापना, कलश यात्रा, कन्या पूजन, संतों के आशीर्वाचन और भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि स्व. इंदू भाई पटेल की स्मृति में देवांग भाई पटेल और उनकी पत्नी अनीताबेन के सहयोग से निर्मित श्री कल्याणिका धर्मार्थ चिकित्सालय का लोकार्पण भी सीएम धामी करेंगे।

    लगाई जाएंगी निशुल्क बसें

    प्रेसवार्ता में मौजूद पूर्व विधान सभा स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल ने बताया कि भागवत कथा सुनने के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के आने और जाने के लिए आश्रम की ओर से निशुल्क बसों की व्यवस्था कराई जा रही है। कथा सुनन के लिए रोजाना पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसी के आधार पर पांडाल और अन्य तैयारियां की जा रही हैं। प्रेसवार्ता में विधायक मनोज तिवारी, अल्मोड़ा कांग्रेस नगर अध्यक्ष ताराचंद्र जोशी मौजूद रहे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *