चौखुटिया पुलिस ने स्कूली बच्चों को थाने की कार्यप्रणाली से कराया रुबरु
साथ ही बच्चों को साइबर, नये कानून, महिला सुरक्षा, यातायात नियमों सहित विभिन्न विषयों की लाभप्रद जानकारियां मिली
देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि स्कूली बच्चों को थाने आमंत्रित कर उनकों पुलिस की कार्यप्रणाली व अन्य विषयों के संबंध में जानकारी प्रदान कर जागरुक करें।
अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चौखुटिया श्री सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में आज दिनांक 17/04/2025 को थाना चौखुटिया पुलिस टीम द्वारा जी0जी0आई0सी0 चौखुटिया के छात्राओं व अध्यापिकाओं को थाने का भ्रमण कराया गया। इस दौरान उन्हें अपराध व नए कानून के संबंध में जानकारी व थाने के कार्यों, अभिलेखों व कार्यालयों की जानकारी से अवगत कराया गया।
साथ ही साइबर ठगी जैसे- कस्टमर केयर फ्रॉड/गुगल फ्रॉड, एनीडेक्स, क्यूआर स्कैन फ्रॉड, जॉब फ्रॉड, OLX फ्रॉड, सोशल मीडिया फ्रॉड, डिजीटल अरेस्ट फ्रॉड, KYC अपडेट, UPI(डिजीटल पेमेंट), ऑन लाइन लोनिंग फ्रॉड, साइबर बुलिंग,हेल्प लाईन नंबर-1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर अपने परिजनों व आस-पास को लोगों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया।
साथ ही नशे के दुष्परिणामों, यातायात नियमों,डायल 112,एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग, नये आपराधिक कानूनों, महिला एवं बाल अपराध व विभिन्न हेल्प लाइन नम्बरों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया।