अल्मोड़ा: कमलेश कर्नाटक के निधन पर कांग्रेस कमेटी ने की शोक सभा
मंगलवार को कांग्रेस कमेटी अल्मोड़ा द्वारा शोक सभा कर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सुनील कर्नाटक जी के पिता स्व. कमलेश कर्नाटक सेवानिवृत कानून गो का लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया । इस दुःखद घड़ी में कांग्रेस जनो ने 2 मिनट का मौन धारण कर शोक सभा की एवम शोकाकुल परिवार को इस दुखद घड़ी से उभरने की परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की।
शोक सभा में जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज , नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी , विधायक मनोज तिवारी ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ,निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ,परितोष जोशी,दीप सिंह डांगी, हिमांशु मेहता,गौरव सतवाल, जिलाध्यक्ष एनएसयूआई संजू सिंह ,नितिन रावत ,अमन लटवाल,पवन सिंह मेहरा , अमित बिष्ट , बाल विक्रम सिंह रावत , राधा बिष्ट,अरविंद रौतेला,दीपा साह,दीपक कुमार,किशन लाल, पुरन रौतेला ,गौरव वर्मा,पीतांबर पांडे,गीता मेहरा ,राधा राजपूत ,राजेंद्र बाराकोटी,लता तिवारी, प्रीति बिष्ट, शोभा जोशी,जाया जोशी ,रजनी टम्टा,लीला जोशी ,मंजू कांडपाल ,विनोद वैष्णव, वैभव पांडे ,सचिन आर्य , हेम तिवारी,दिनेश पिलख्वाल आदि उपस्थित रहे इधर दूरभाष के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवम पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा जी ने शोक संवेदना व्यक्त की ।
