Almora: डीएम ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम व मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
अल्मोड़ा । जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने जिला/राज्य/केंद्र/वाह्य सहायतित योजनाओं, बीस सूत्रीय कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की ।
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से किया जाए, जिससे जनपद के नागरिकों को योजनाओं का अधिकतम लाभ मिल सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि योजनाओं के वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की सतत समीक्षा की जाय साथ ही जिन विभागों को योजनाओं के लिए बजट आवंटित किया गया है, वे समयसीमा के भीतर कार्यों को पूर्ण करें। कार्यदायी संस्थाएं अपने प्रोजेक्ट्स की गुणवत्ता सुनिश्चित करें और किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अपने-अपने विभागों में लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने और प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत स्वीकृत परियोजनाओं की प्रगति पर भी विशेष ध्यान दिया जाए और इनके कार्यान्वयन में कोई देरी न हो।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. पंत, प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रेनू भंडारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।