• Fri. Nov 7th, 2025

    जिलाधिकारी तोमर ने सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वाराहाट लोकसभा चुनाव तैयारी के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश

    अल्मोड़ा (द्वाराहाट), 29 मार्च 2024 (सूचना): लोकसभा सामान्य चुनाव 2024 की तैयारियों के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी विनीत तोमर ने द्वाराहाट पहुंचकर चुनाव के संबंध में सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वाराहाट से विभिन्न जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कुमाऊँ इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर विधानसभा द्वाराहाट, सल्ट तथा रानीखेत के लिए बनाए स्ट्रांग रूम, सुरक्षा व्यवस्था, ईवीएम आदि की जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सल्ट, द्वाराहाट तथा रानीखेत विधानसभा के पोलिंग बूथों के लिए मतदान पार्टियां यहीं से रवाना होंगी। जिलाधिकारी ने यहां बनाए गए स्ट्रांग रूम का स्थलीय निरीक्षण किया तथा सीसीटीवी व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में नोडल अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप सुनिश्चित की जाएं। पोलिंग पार्टियों, कार्मिकों की रहने की व्यवस्था, सीसीटीवी, सुरक्षा, वाहनों के रुकने की व्यवस्था आदि की जानकारी प्राप्त कर संबंधितों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने नोडल अधिकारियों को सारी व्यवस्थाओं पर कड़ी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए।

    इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, उप जिलाधिकारी सुनील राज, तहसीलदार तितिक्षा जोशी, थाना प्रभारी अवनीश कुमार सहित पीडब्लूडी, जल संस्थान, विद्युत, राजस्व सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *