• Sat. Nov 15th, 2025

    अल्मोड़ा: पांडेखोला बस्ती के पास जंगल में लगी आग ,कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई

    Byswati tewari

    Jan 21, 2023

    कल दिनांक 20 जनवरी को समय रात्रि 7:26 बजे  फायर स्टेशन अल्मोड़ा  को एमडीटी से सूचना प्राप्त हुई  कि पांडेखोला बस्ती के पास जंगल में आग लगी है।
    सूचना मिलते ही फायर यूनिट  फायर टेंडर सहित घटनास्थल को रवाना हुए। आग भीषण थी जिसका आबादी की ओर बढ़ने का खतरा था और पहाड़ी होने के कारण फायर टेंडर से कार्य नही किया जा सकता था, परिस्थिति को देखते हुए फायर यूनिट अल्मोड़ा द्वारा आग को झाड़ियों  से पीटकर कड़ी मशक्कत के बाद पूर्ण रूप से बुझाया गया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *