• Sun. Jun 22nd, 2025

    Almora News: अंडो की टोकरी में दो लाख से अधिक कीमत की गांजा बरामद

    अलमोड़ा SSP देवेन्द्र पींचा का नशे में लगातार प्रहार जारी है । जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है। थाना अध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में सल्ट पुलिस टीम द्वारा चेंकिग के दौरान कूपी तिराहा यात्री प्रतिक्षालय में इरफान के कब्जे से लकड़ी (बांस) की टोकरी में 8.820 किलोग्राम गांजा बरामद किया जिसकी कीमत दो लाख से अधिक बताई जा रही है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है पूछताछ में आरोपी ने बताया की फेरी लगाकर लकड़ी की टोकरी में अण्डे बेचता है और यहां से घर जाते वक्त सराईखेत की ओर से गांजा भरकर ले जा रहा था जिसे वह छोटी-छोटी पुड़ियाओं में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *