• Tue. Jun 17th, 2025

    Almora-news 1 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले फर्जी चिट फंड कंपनी के चेयरमैन को मध्य प्रदेश से धर दबोचा

    एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर अपराधियों की धरपकड़ तेज

    द्वाराहाट व एसओजी की टीम के अथक प्रयासों से कई सालों से फरार चल रहे 5000 के इनामी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

    मामला-
    दिनांक 22-02-2021 को प्रकाश सिंह पुत्र मोहन सिहं निवासी ग्राम- चमना पो0- छानागोलू ने तहरीर दी कि साई राम बिलटेक लिमिटेड व श्री राम मल्टी प्रोडयूसर कम्पनी लिमिटेड एवं अनन्या आर0टी0एम0 सैल एण्ड मार्केटिक प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी ने वर्ष 2014 में मेन मार्केट बग्वालीपोखर तहसील द्वाराहाट जिला अल्मोड़ा में अपना कार्यालय खोला। कम्पनी के कागजात व रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र दिखाकर निवेश करने के लिए हमें प्रेरित किया,विश्वास कर कम्पनी के लिए कार्य करना शुरु कर दिया। जिसमें अपना व अपने जानने वाले सैकड़ो लोगों का करीब 1 करोड़ रुपया आर0डी व एफ0डी0 के रुप मे कम्पनी मे जमा कराया, वर्ष 2017 तक कम्पनी लेन-देन करती रही। अचानक अगस्त 2017 में कम्पनी ने अपना सॉफ्टवेयर बन्द कर दिया। उसके पश्चात संपर्क किया गया तो रुपये वापस करने का आश्वासन देते रहते थे,लेकिन कुछ समय पश्चात इनका संपर्क नंबर बन्द हो गये।तहरीर के आधार पर थाना द्वाराहाट में FIR NO- 6/2021 पंजीकृत की गई थी।

    देवेन्द्र पींचा,एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा लोगों से लगभग 1 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले संलिप्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे।
    2021 से फरार चल रहे फर्जी चिटफंड कंपनी के चेयरमैन संजय सिंह मेवाड़ा की गिरफ्तारी के लिये एसएसपी महोदय द्वारा इसी वर्ष जनवरी में 5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

    अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्री भुवन जोशी,एसओजी प्रभारी अल्मोड़ा एवं थानाध्यक्ष द्वाराहाट श्री अवनीश कुमार के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया।

    पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए अथक प्रयासों से सर्विलांस टीम के सहयोग से दिनांक 03/06/2025 को 1200 कि0मी0 दूर मिसरोद मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।

    गिरफ्तार अभियुक्त विवरण-
    संजय सिंह मेवाड़ा उम्र-40 वर्ष पुत्र बहादुर सिंह मेवाड़ा निवासी ढावलाधीर (ढावलामाता) थाना-काला पीपल शाजापुर मध्य प्रदेश।

    पुलिस टीम-

    1. उ0नि0 हरविन्दर कुमार चौकी प्रभारी बग्वालीपोखर थाना-द्वाराहाट
    2. कानि0 मनमोहन सिंह
    3. कानि0 इरशाद उल्ला-एसओजी अल्मोड़ा
    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *