चाय की आड़ में बेच रहा था शराब, चौखुटिया पुलिस ने अवैध शराब के साथ 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार
रचिता जुयाल एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नशा तस्करों व होटल, ढाबों व रेस्टोरेन्टों में शराब पीने, पिलाने व बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही हेतु नियमित रुप से सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
सीओ रानीखेत टी0आर0 वर्मा के पर्यवेक्षण में दिनांक 25/3/2023 को थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार के नेतृत्व में चौखुटिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान महेंद्र सिंह अपनी दुकान में अवैध रूप से शराब की बिक्री करते पाए जाने व कब्जे से 76 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद होने पर अभियुक्त महेंद्र सिंह पुत्र उदे सिंह ग्राम रीठा चौरा हाल निवासी भटकोट चौखुटिया को गिरफ्तार करते हुए थाना चौखुटिया में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त महेंद्र सिंह पुत्र उदे सिंह ग्राम रीठा चौरा हाल निवासी भटकोट ,चौखुटिया
बरामदगी से कुल 76 पव्वे अंग्रेजी शराब ब्रांड क्रेजी रोमियो रम जिनकी कीमत 10000/- (दस हजार रुपये) है।
पुलिस टीम में अवनीश कुमार थानाध्यक्ष चौखुटिया और कांस्टेबल चालक रजनीश वर्मा थाना चौखुटिया शामिल रहें।

