Almora-news: पंचायत चुनाव से पहले ही गांव के नए मुखिया का चयन Almora-NEWS: Choosing the new head of the village before the panchayat elections
अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई कि इससे पहले ही एक ग्राम पंचायत में ग्रामीणों ने बैठक कर सर्वसम्मति से गांव के नए मुखिया का चयन कर लिया है। अब नामांकन की औपचारिकता पूरी की जाएगी।
ताड़ीखेत ब्लॉक के मटीला गांव में रविवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से गांव के नए मुखिया का चुनाव किया। मोहनी देवी को निर्विरोध ग्राम प्रधान चुना गया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्यों का भी चयन किया गया। इनमें रमेश सिंह, पान सिंह भंडारी, बचे सिंह, गोपाल सिंह, लक्ष्मी राम, सुंदर लाल और कमलेश सिंह हैं। ग्रामीणों ने एक स्वर में गांव के समग्र विकास के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया और बैठक की कार्रवाई की जानकारी निर्वाचन विभाग को भेजे जाने का निर्णय लिया गया।यहां मटीला और खरकिया तोक के ग्रामीणों ने भाग लिया।

बैठक की अध्यक्षता नारायण सिंह ने की। बैठक में प्रताप सिंह बिष्ट, चंदन सिंह, बालम सिंह, राजेंद्र सिंह, कृपाल राम, गीता बिष्ट, हेमा देवी, विमला, धना, प्रेमा देवी, पुष्पा बिष्ट, मोहन सिंह अधिकारी, गणेश राम, डूंगर सिंह, दीवान सिंह, कमलेश आदि मौजूद थे।