• Sun. Jun 22nd, 2025

    Almora: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाई 134वीं अम्बेडकर जयंती

    सोमवार दिनांक 14अप्रैल 2025 को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर के जंयती को धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर स्थानीय चौघानपाटा में डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया इस अवसर पर डॉ भीम राव अम्बेडकर अमर रहे के नारे लगाए गए,उसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस कार्यालय में उनके 134 वे जन्मदिवस को मनाते हुए विचार गोष्ठी की गई, कार्यक्रम की अध्यक्षता भूपेन्द्र सिंह भोज जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी एवं संचालन तारा चन्द्र जोशी नगर अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी ने किया। इस अवसर पर उपस्थित जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी भूपेन्द्र सिंह भोज ने डॉ भीम राव अम्बेडकर के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने बचपन से ही संघर्ष का जीवन यापन किया देश के प्रति त्याग के कारण ही देश के संविधान निर्माता बने, जिसके बदौलत आज हमे न्याय का अधिकार मिला है, कार्यक्रम में उपस्थित अल्मोड़ा बारामंडल विधायक मा मनोज तिवारी ने कहा कि डॉ भीम राव अम्बेडकर जी ने समाज को समानता का अधिकार दिलाने के लिए सबसे बड़ा हथियार शिक्षा को बनाया शिक्षा के कारण ही उच्च मुकाम तक पहुंचे और संविधान निर्माता बने,कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा उस समय की तमाम यातनाएं झेलने के बाद भी कभी हार नहीं मानी इसलिए वो देश के संविधान निर्माता बने, कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश सचिव एड महेश चन्द्र ने डॉ भीम राव अम्बेडकर के देश के प्रति अहम भूमिका को याद करते हुए कहा कि आज हमे देश में उन्हीं के सेवा से न्याय एवं समानता का अधिकार मिला है डॉ भीम राव अम्बेडकर हमेशा हर वर्ग की लडाई लड़ते थे उनके देश के प्रति योगदान को भूल नहीं सकते हैं, कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व अध्यक्ष अल्मोड़ा अर्बन को बैंक आनन्द सिंह बगडवाल ने कहा कि देश के संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर को 32 डिग्रियां और 9 भाषाओं का ज्ञान महारथ हासिल था, इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानी आश्रित तारा चन्द्र साह,मनोज कुमार जोशी, सुनील कुमार बाल्मीकि आदि ने विचार रखे।

    इस पर पूर्व दुग्ध संघ प्रदेश उपाध्यक्ष दीप सिंह डांगी, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह , मेयर प्रत्याशी भैरव गोस्वामी, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पूरन रौतेला, वरिष्ट कांग्रेसी अमरजीत सिंह भाकुनी कांग्रेस प्रवक्ता निर्मल रावत, कांग्रेस जिला महामंत्री दिनेश, पिलख्वाल, कांग्रेस महामंत्री परितोष जोशी, निर्मला काण्डपाल, फेमिना खान, नारायण दत्त पाण्डे, गोविन्द मेहरा,पार्षद वैभव पाण्डे, युका नगर अध्यक्ष जगदीश तिवारी, पूर्व श्रेत्र पंचायत सदस्य मनोज विष्ट, पूर्व प्रधान जगदीश पाण्डे छात्र नेता अमित विष्ट आदि उपस्थित थे ।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *