Almora-news स्कूल आने-जाने के दौरान पुलिस गश्त ड्यूटी में रहकर छात्राओं को दे रही हैं, सुरक्षा का आवरण
अल्मोड़ा पुलिस स्कूल/कालेजों में जागरुकता के साथ-साथ स्कूल आने-जाने के दौरान गश्त ड्यूटी में रहकर छात्राओं को दे रही हैं, सुरक्षा का आवरण
देवेन्द्र पींचा,एसएसपी अल्मोड़ा महिला सम्बन्धी अपराधों के प्रति गंभीर होने के साथ ही महिला सुरक्षा के लिए संवेदनशील है।समस्त थानाध्यक्षों को स्कूल खुलने व बंद होते समय पुलिस गश्त लगाने के निर्देश दिये गये है।
इस क्रम में सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में निरीक्षक जानकी भण्डारी थानाध्यक्ष महिला थाना अल्मोड़ा के नेतृत्व में म0 कानि0 माया देवी व म0 कानि0 इंद्रा भट्ट द्वारा स्कूल खुलने व बंद होते समय छात्र-छात्राओं को बाल अपराधों व बाल संरक्षण कानूनों के संबंध में जानकारी दी जा रही है और साथ ही छात्राओं को महिला सुरक्षा कानूनों की जानकारी प्रदान कर जागरुक करते हुए किसी के द्वारा परेशान/छेड़खानी/ अभद्रता/ छीटाकसी करने व पीछा करने पर तत्काल पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, 1090 पर शिकायत दर्ज करने लिए बताया गया।
साथ ही साइबर,यातायात नियमों,नये कानूनों,हेल्प लाइन नंबरों के बारे में जानकारी