अल्मोड़ा पुलिस ने ऑपरेशन RRR के Recovery प्लान के तहत की कार्यवाही,थाना धौलछीना पुलिस ने चाय की दुकान में शराब परोसने पर 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
कल शुक्रवार को धौलछीना पुलिस ने होटल/ढाबा चेकिंग के दौरान देवेंद्र सिंह को बाड़ेछीना में अपनी परचूनव चाय की दुकान में लोगों को अवैध रूप से शराब परोसने पर दुकान से दो भरी व एक अधभरी बोतल अंग्रेजी शराब बरामद करी। इसके बाद अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना धौलछीना में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त देवेंद्र सिंह पुत्र कुंदन सिंह ग्राम छानी, पो0 बाड़ेछीना, धौलछीना का निवासी हैं। पुलिस टीम में हे0कानि0 गोपाल सिंह और कानि0 धनी राम, थाना धौलछीना शामिल रहे।
