Almora-News कार में चरस छुपाकर ले जा रहे 02 युवकों को एसओजी व कोतवाली अल्मोड़ा टीम ने धर दबोचा SOG and Kotwali Almora team arrested 02 youths carrying charas in the car
एसएसपी अल्मोड़ा के नशे के विरुद्ध कड़क एक्शन से तस्करों की जेल रवानगी का सिलसिला जारी
दो लाख से अधिक कीमत की 1.036 किलोग्राम चरस बरामद
देवेन्द्र पींचा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देशों पर लगातार नशा तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है।
दिनांक 21.05.2025 को सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री योगेश चन्द्र उपाध्याय कोतवाली अल्मोड़ा व एसओजी प्रभारी श्री भुवन चन्द्र के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान चौसली डोबा मोटर मार्ग तिराहे पर अल्टो कार UK01-C-3710 को रोक कर चेक किया गया तो वाहन में सवार पूरन सिंह व संतोष कुमार के कब्जे से क्रमशः- 590 ग्राम व 446 ग्राम (कुल 1.036 किलोग्राम) अवैध चरस बरामद होने पर गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0स0-45/2025 धारा 8/20/60 NDPS अधिनियम में एफ0आई0आर0 पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1-पूरन सिंह उम्र-33 वर्ष पुत्र हीरा सिंह निवासी ग्राम डाल अल्मोड़ा
2-संतोष कुमार उम्र- 33 वर्ष पुत्र मोहन राम निवासी ग्राम रौन अल्मोड़ा
बरामदगी- 1.036 किलोग्राम चरस,
कीमत- 2,07,200/- रुपये
पुलिस टीम-
- उ0नि0 धरम सिंह, कोतवाली अल्मोड़ा
- कानि0 हरीश भट्ट, कोतवाली अल्मोड़ा
- कानि0 राजेश भट्ट, एसओजी अल्मोड़ा
- कानि0 इरशाद उल्ला, एसओजी अल्मोड़ा
- कानि0 राकेश भट्ट, एसओजी अल्मोड़ा