• Sun. Jun 22nd, 2025

    Almora: राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत दो ऑनलाइन मॉनिटरिंग ससिस्टम लगाए गए

    अल्मोड़ा, 23 अप्रैल 2025: राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, नमामि गंगे, उत्तराखंड से मॉनिटरिंग विशेषज्ञ / नोडल अधिकारी रोहित जयाड़ा ने बताया कि
    राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन , जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में कुल 18 एस टी पी प्लांट (1 एम् एल डी क्षमता से ऊपर ) में ऑनलाइन मॉनेटरिंग सिस्टम अधिष्ठापित किये जा रहे हैं| राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण एवं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड़ द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार, सभी एसटीपी में ऑनलाइन मॉनेटरिंग सिस्टम अधिष्ठापित लगाए जाने के निर्देश प्राप्त हैं।
    इस निर्देश के अनुपालन में, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन , जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सभी नए एसटीपी परियोजनाओं में ऑनलाइन मॉनेटरिंग सिस्टम को अधिष्ठापित करना अनिवार्य कर दिया है तथा पुराने एसटीपी में भी ऑनलाइन मॉनेटरिंग सिस्टम लगाने की आवश्यकता जताई है।

    वर्त्तमान में उत्तराखण्ड राज्य में कुल संचलितक 70 एस. टी. पी में से कुल 22 एसटीपी में ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम अधिष्ठापित है । राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन , जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार ने नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तराखण्ड राज्य मे 1 एम् एल डी क्षमता से अधिक कुल 18 एसटीपी चिन्हित किये हैं, जिनमे ऑनलाइन मॉनेटरिंग सिस्टम अधिष्ठापित किया जाना प्रस्तावित है, जिसके अंतर्गत केंद्र, राज्य एवं अन्य सरकारी एजेंसियों की विभिन्न योजनाओं के तहत स्थापित एसटीपी को शामिल किया गया है।

    इसी क्रम में जनपद अल्मोड़ा में अधिष्ठापित 2 एम एल डी, एस टी पी में ऑनलाइन मॉनिटरिंग ससिस्टम लगाया जा रहा है | जिसके अनुपालन में दिनांक आज एस टी पी में संयुक्त स्थलीय निरक्षण किया गया| उक्त स्थलीय निरक्षण में राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, नमामि गंगे, उत्तराखंड से मॉनिटरिंग विशेषज्ञ / नोडल अधिकारी, रोहित जयाड़ा, गीता भाकुनी, सहायक अभियंता, उत्तराखंड जल संस्थान, अर्जुन सिंह नेगी, उत्तराखंड जल संस्थान, अल्मोड़ा मौजूद रहे |

    उक्त स्थलीय निरक्षण के दौरान रोहित जयाड़ा द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड राज्य में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत एस. टी. पी. पर लगाये जाने वाले रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम के सम्बन्ध में जानकारी, प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटशन एवं मॉनिटरिंग सम्बंधि सूचना कार्यदायी संस्था उत्तराखण्ड जल संस्थान के प्रतिनिधियों को दी गयी| रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए जाने के पश्चात उक्त एस. टी. पी के कार्यप्रदर्शन की समीक्षा राज्य एवं केन्द्र स्तर पर की जा सकेगी I उक्त निरिक्षण में जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उक्त कार्य के क्रियान्वयन हेतु नामित फर्म M/s Aaxis Nano tech Pvt. Ltd. के प्रतिनिधि मयंक कुमार भी मौजूद रहे I

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *