अल्मोड़ा: महिला अस्पताल में लंबे समय के बाद अल्ट्रासाउंड सेवा दोबारा शुरू Almora: Ultrasound service resumed after a long time in women’s hospital
अल्मोड़ा। पिछले काफ़ी समय से अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए इधर उधर भटक रही गर्भवती महिलाओ को और नहीं भटकना होगा। दरअसल महिला अस्पताल में लंबे समय के बाद अल्ट्रासाउंड सेवा दोबारा शुरू हो गई है। जिसके चलते हवालबाग, कसारदेवी, शीतलाखेत, लगमड़ा, जैती, भैसियाछाना सहित विभिन्न क्षेत्रों से 40 से अधिक महिलाएं अल्ट्रासाउंड के लिए अस्पताल पहुंचीं।
अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में तैनात एक रेडियोलॉजिस्ट को रानीखेत अस्पताल में अटैच किया गया था। अब उनका अटैचमेंट समाप्त कर दिया गया है। इसके साथ ही अब जिला अस्पताल में दो रेडियोलॉजिस्ट सेवाएं देंगे, जिससे नियमित रूप से अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।