• Sat. Nov 15th, 2025

    फ़र्ज़ी कम्पनी बनाकर 1,200 करोड़ का स्कैम करने वाले गिरोह का एक और सदस्य गिरफ्तार

    फ़र्ज़ी कम्पनी बनाकर पैसे कमाने का लालच देकर ₹1,200 करोड़ का स्कैम करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को उत्तराखंड पुलिस STF ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया।
    आरोपी आरोपी से 7 मोबाइल , 28 डेबिट कार्ड, 3738 डॉलर बरामद किये गये हैं।
    एसटीएफ टीम ने लुकआउट सर्कुलर के जरिए दिल्ली एयरपोर्ट से सफलता हासिल की है। आरोपी फर्जी वेबसाइट से फर्जी कंपनी के जरिए फर्जी ट्रेडिंग का लालच देकर धोखाधड़ी करने का काम करता था। टीम ने अब तक इस मामले में कुल 13 आरोपियों की पहचान कर 7 की गिरफ्तारी कर ली है। मामले में 4 आरोपियों को नोटिस भेजा जा चुका है। 2 के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है।

    टीम को घटना में प्रयोग मोबाइल नम्बर और शिकायतकर्ता से प्राप्त धनराशि की जानकारी से पता चला कि आरोपी द्वारा स्वंय को जीएलसी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में आनलाईन ट्रेडिंग की बात बताकर फर्जी बेवसाइट के माध्यम से पैसे कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी की गई।  इस मामले में अब पुलिस टीम द्वारा LOC के माध्यम से आरोपी जितेन्द्र कुमार को नई दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया।  आरोपी से 7 मोबाइल , 28 डेबिट कार्ड, 3738 डॉलर बरामद किये गये हैं।

    टीम ने दिल्ली स्थित कम्पनियों पर कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों के खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वांरट प्राप्त करते हुये लुक आउट सर्कुलर जारी किया। 3 आरोपियों को 41 (A) सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया गया। साथ ही नेपाली मूल के अन्य आरोपी जो दुबई और नेपाल में पैसे भेजने वाले हवाला संचालक का काम कर रहा था, जिसे पिछले महीने दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। इसी मामले में 10 हजार के इनामी दो वांछित अपराधियों को एसटीएफ उत्तराखण्ड ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इस पूरी प्रक्रिया में 1250 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। एक आरोपी को तेलंगाना के कई थानों ने भी वांछित किया था। उत्तराखंड पुलिस इस मामले दूसरे राज्यों की भी मदद कर रही है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *