ट्रक से टकराई बाईक, पिता की मौके पर मौत, बेटी घायल
बेटी को स्कूल छोड़कर लौट रहे गदरपुर क्षेत्र के एक व्यक्ति की बाइक ट्रक से टकरा गई, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार उसकी छोटी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मूल रूप से ग्राम दलीपनगर निवासी 32 वर्षीय मदन सिंह चक्की का कारोबार करते थे। उनकी बड़ी बेटी महक खटीमा के एक आवासीय स्कूल में पढ़ती है। शुक्रवार को मदन सिंह अपनी बेटी महक को स्कूल छोड़ने बाइक से निकले थे। इस दौरान उनकी छोटी बेटी माही भी बाइक पर साथ थी।
All type of Computer Works and All Types of govt application etc work