थानाध्यक्ष सोमेश्वर व पुलिस टीम ने सड़क दुर्घटना में घायल कार चालक को गहरी खाई से रेस्क्यू कर सरकारी वाहन से पहुंचाया अस्पताल
गुरुवार 2 मार्च 2023 को अल्मोड़ा पांडेखोला कोर्ट तिराहा के पास एक कार फिसलकर सड़क से लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी।
थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी वहां से गुजर रहे थे तो दुर्घटनाग्रस्त कार को देखकर तत्काल गहरी खाई में जाकर घायल चालक को रेस्क्यू कर सरकारी वाहन से बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा में भर्ती कराया, जिससे घायल कार चालक को समय से उपचार मिल सका। रेस्क्यू के दौरान कानि0 सूरज बोरा और होमगार्ड प्रकाश डंगवाल भी मौजूद रहे।
