मुख्यमंत्री धामी ने आज हल्द्वानी में 35 करोड़ 58 लाख रुपए की सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण किया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय चिड़ियाघर के लिए धनराशि स्वीकृत करने, हल्द्वानी में नशा मुक्ति केन्द्र खोलने और सुशीला तिवारी चिकित्सालय में आधुनिक कैथलैब स्थापना की घोषणा की।
मुख्यंमत्री ने कहा कि गंगा नदी को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए ‘नमामि गंगे’ के तहत अभियान चलाकर कार्य किया जा रहा है। सरकार का संकल्प उत्तराखण्ड की सीमाओं के अन्तिम छोर तक गंगा जल को पीने योग्य और उच्चकोटि का बनाने का है। जल्द ही हल्द्वानी शहर स्मार्ट सिटी का मूर्त रूप लेगा।
