• Tue. Dec 2nd, 2025

    जिन सड़कों के कार्य अधूरे हैं, उनके संबंध में सभी प्रकरणों का निस्तारण करते हुए कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करें – जिलाधिकारी अल्मोड़ा

    Byswati tewari

    Jan 12, 2023

    जिलाधिकारी वंदना सिंह  ने आज सल्ट, भिकियासैंण, द्वाराहाट एवं चौखुटिया के क्षेत्रांतर्गत आने वाले विभिन्न मोटर मार्गों की समीक्षा  संबंधित निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर की। इस दौरान जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई, वेपकॉस तथा एनपीसीसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन सड़कों के कार्य अधूरे हैं, उनके संबंध में सभी प्रकरणों का निस्तारण करते हुए कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करें साथ ही कहा कि उक्त यदि प्रकरणों के निस्तारण हेतु  प्रशासनिक सहयोग की आवश्यकता हो तो संबंधित उपजिलाधिकारी को प्रकरणों के बारे में अवगत कराया जाए।
    निरीक्षण रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करायी जाए
    जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिन सड़कों के कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं, उनके कार्यों की गुणवत्ता आदि का निरीक्षण स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित उपजिलाधिकारी/तहसीलदार से अनिवार्य रूप से कराए एवं निरीक्षण रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएं। बैठक में जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि मार्गों के संयुक्त निरीक्षण में यदि कार्य की गुणवत्ता में कोई शिकायत आती है तो संबंधित अभियंता एवं ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मोटर मार्गों का समय समय पर स्वयं भी अनुवीक्षण करते रहे तथा मार्गों के कार्यों में जो भी कमियां सामने आएं तो उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

    शिकायतों का त्वरित संज्ञान लें
    जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि यदि सड़कों की गुणवत्ता एवं अन्य समस्याओं के चलते ग्रामीणों या जिला प्रशासन से कोई शिकायत के बारे में अवगत कराया जाता है, तो इसका त्वरित संज्ञान लेते हुए शिकायत का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
    बैठक में अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई द्वाराहाट दीप चंद्र जोशी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *