• Wed. Nov 12th, 2025

    अल्मोड़ा: पुलिस द्वारा विद्यालय में दाखिल कराये गये बच्चों को, डा0 लीलाधर भट्ट कल्याण समिति के सहयोग से वितरित की गयी पाठ्य सामग्री

    बच्चों से लिखवाई हैण्ड राईटिंग और सुनी कविताएँ, अच्छी हैण्डराईटिंग वाले बच्चे किये चयनित होंगे पुरस्कृत

    एसएसपी अल्मोड़ा ने नन्हे मुन्ने बच्चों को चाँकलेट देकर प्यार दुलार से किया पढाई के लिए प्रोत्साहित

    आज 8 फ़रवरी 2023 को प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा रा0प्रा0वि0 गोपालधारा अल्मोड़ा में आयोजित आँपरेशन मुक्ति कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रतिभाग किया गया।
    कार्यक्रम में एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस के आँपरेशन मुक्ति (भिक्षा नही शिक्षा थीम) के तहत शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराने हेतु अल्मोड़ा पुलिस द्वारा विद्यालय में दाखिल कराये गये, डा0 लीलाधर भट्ट कल्याण समिति के सहयोग से 06 स्कूली बच्चों को स्कूल ड्रेस ट्रैक सूट, स्वेटर, जूते/मोजे व पाठ्य सामाग्री वितरित की गयी।


    एसएसपी अल्मोड़ा ने डा0 लीलाधर भट्ट कल्याण समिति द्वारा किये जा रहे मानवता के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि अगर हम शिक्षा से वंचित बच्चों को उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए शिक्षा ग्रहण करने में सहयोग करते है तो इससे बड़ा नेक कार्य कोई नही हो सकता है। इस दौरान एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा नन्हे मुन्हे बच्चों को चाँकलेट बाट कर प्यार दुलार से पढाई करने हेतु प्रोत्साहित किया गया,
    एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा अच्छी हैण्ड राईटिंग बनाने वाले बच्चों का चयन किया गया है जिन्हें पुरस्कृत किया जायेगा।
    कार्यक्रम के दौरान सीओ आँपरेशन ओशिन जोशी, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री बी0एस0 जंगपांगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश कुमार यादव, पीआरओ सौरभ कुमार भारती, डा0 विद्या कर्नाटक, श्रीमती इन्द्रा तिवारी, श्रीमती उमा आर्या, श्रीमती गीता जंगपांगी, श्रीमती राधा जोशी, श्रीमती तुलसी जोशी, श्रीमती पार्वती आर्या, श्रीमती उमा उपस्थित रहे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *