Almora News प्रथम महापौर अजय वर्मा ने निर्वाचित पार्षदों के साथ ग्रहण की पद और गोपनीयता की शपथ:: Almora first mayor Ajay Verma oath ceremony
प्रथम बोर्ड के जनप्रतिनिधियों ने ग्रहण की पद और गोपनीयता की शपथ
अल्मोड़ा । नगर निगम अल्मोड़ा के प्रथम महापौर अजय वर्मा ने साथी निर्वाचित पार्षदों के साथ आज शुक्रवार को ऐतिहासिक रैम जे इंटर कॉलेज के परिसर में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह सभी को साथ मिलकर अल्मोड़ा के विकास के लिए काम करेंगे।
इस अवसर पर जिला अधिकारी आलोक कुमार पांडे फॉरेस्ट पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा मुख्य विकास अधिकारी दिवेस शासनी सहायक नगर आयुक्त भरत त्रिपाठी सहित भाजपा के जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट पदाधिकारी और सभी पार्षद गण मौजूद रहे।