• Wed. Nov 12th, 2025

    तीन मामलों में परिवार हुए एक, ऐच्छिक ब्यूरो के माध्यम से हुई फैमिली काउंसलिंग

    नौ परिवारों की एस.एस.पी. नैनीताल ने ऐच्छिक ब्यूरो के माध्यम से करवाई काउंसलिंग, तीन परिवारों को किया एक।

     पंकज भटट, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद में महिलाओं के उत्पीड़न से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों और मामलों में शीघ्र जॉच कर प्रभावी कार्यवाही करते हुए त्वरित समाधान करने हेतु प्रभारी महिला समाधान केंद्र हल्द्वानी को निर्देशित किया गया है।
    

    इसी क्रम में आज 13 मार्च 2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के कार्यालय पुलिस बहुदेशीय भवन हल्द्वानी में महिला ऐच्छिक ब्यूरो के मासिक काउंसलिंग सत्र के दौरान एसएसपी नैनीताल महोदय की अध्यक्षता में ऐच्छिक ब्यूरो के सदस्यों विभा दीक्षित, सीओ महिला हेल्पलाइन नैनीताल, डॉ0 युवराज पन्त, मनोचिकित्सक/कउांसलर, प्रभा पन्त प्रो0 सदस्य एच्छिक ब्यूरो, राम सिंह बसेड़ा(अधिवक्ता) पूर्व अध्यक्ष बार एसोशियन हल्द्वानी, डॉ0 बहादुर सिंह बिष्ट (समाजशास्त्री) संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा से०नि० के समक्ष सुनीता कुंवर,प्रभारी महिला समाधान केंद्र हल्द्वानी द्वारा कुल 9 प्रकरणों को रखा गया। जिसमें सभी मामलों में दोनों पक्ष काउंसलिंग में उपस्थित हुए तथा सभी प्रकरणों को भली-भांति सुना गया।


    काउंसलिंग के द्वारा 3 मामलों में आपसी सहमति के राजीनामा व 2 मामलों को निस्तारण किया गया, एक मामले में संबंधित को मुकदमा दर्ज करने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। तथा 3 मामलों में दोनों पक्षों की आपसी सहमति से अग्रिम तिथि दी गई। जिनकी पुनः ऐच्छिक ब्यूरो द्वारा काउंसलिंग कराई जाएगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *