• Fri. Nov 7th, 2025

    जीबी पंत पर्यावरण संस्थान और जीआईजेड में बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर, वनस्पति संरक्षण एवं स्वदेशी मधुमखियो के संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर मिल कर करेंगे कार्य

    कुल्लू जिला में तेजी से हो रहे जलवायु परिवर्तन के कारणों और निवारण पर संस्थान के कार्यो की कुल्लू जिलाधीश ने सरहाना की

    गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान के निदेशक प्रो. सुनील नौटियाल, और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ० जगदीश चंद्र कुनियाल हिमाचल क्षेत्रीय केंद्र, मौहल, कुल्लू में चार दिवसीय दोरे पे हैI
    आज निदेशक प्रो. नौटियाल का कुल्लू के जिलाधीश व् ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क, शमशी के निदेशक व् वन संरक्षक से मुलाकात हुई, और विस्तृत रूप से शोध पर चर्चा हुईI  संस्थान के निदेशक महोदय ने भारतीय हिमालयी क्षेत्र में पर्यावरण सरक्षण और उसके शोध पर विस्तृत रूप से विचार-विमर्श किया I 


    जिलाधीश महोदय ने कुल्लू जिला में हो रहे पर्यावरणीय बदलाव पर चिंता जाहिर की और संस्थान को ग्राम स्तर पर शोध करने का आग्रह किया I  कुल्लू जिला में तेजी से हो रहे जलवायु परिवर्तन के कारणों और निवारण पर संस्थान के कार्यो की भी सरहाना की और कहा की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर संस्थान को भविष्य में कुल्लू जिला प्रशासन के साथ मिल कर समाधान करने की अवशकता हे I  साथ ही निदेशक महोदय ने उत्तराखंड में संस्थान की मदद से जिला पर्यावरण प्रबंधन योजना पर भी प्रकाश डाला I निदेशक व वन संरक्षक (GHNP)  ने भी सस्थान के कार्यो की सहराना की और एक साथ मिल कर शोध कार्य करने का आग्रह किया I  हिमालयी क्षेत्रों में बढ़ती जंगल की आग पर चिंता जाहिर की और  जंगल की आग के प्रबंधन के ऊपर विस्तृत शोध करने की सख्त जरूरत है I


    संस्थान के निदेशक द्वारा आज पहली बार हिमाचल क्षेत्रीय केंद्र में जी0 आई0 जेड0 (GIZ) एवं गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान के बीच एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये गए।  इस दौरान संस्थान के निदेशक प्रो सुनील नौटियाल एवं जी0आई0 जेड0 (GIZ) के प्रतिनिधि डॉ राम नाथ उपस्थित रहे। इस समझौता पत्र के हस्ताक्षर से वनस्पति संरक्षण एवं स्वदेशी मधुमखियो के संरक्षण से जुड़े सभी मुद्दों पर दोनों संस्थान मिल कर कार्य करेंगे जिससे हिमाचल के किसानो एवं बागवानों को लाभ मिलेग।
    इस उपलक्ष पर संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ० जगदीश चंद्र कुनियाल व हिमाचल क्षेत्रीय केंद्र प्रमुख व वरिष्ठ वैज्ञानिक ई0 राकेश कुमार सिंह, डॉ० वसुधा अग्निहोत्री, डॉ० सरला शाशनी, डॉ० रेनू नेगी, डॉ० केसर चंद व् सभी शोधकर्ता और कर्मचारी मौजूद रहे I

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *