• Fri. Nov 7th, 2025

    हल्द्वानी: नाबालिग का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में डालने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज

    हल्द्वानी: नाबालिग का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में शेयर करने के आरोप में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    नाबालिग का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में शेयर करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा हुआ है। भारत सरकार द्वारा संचालित साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल की निगरानी में यह मामला सामने आया। एसएसपी एसटीएफ देहरादून के आदेश पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    पुलिस के अनुसार भारत सरकार के पोर्टल द्वारा सोशल मीडिया, वेबसाइट, पोर्टल आदि पर बच्चों की अश्लील वीडियो अपलोड व शेयर करने वालों पर निगरानी रखी जाती है। ऐसा ही एक मामला बीते दिनों पकड़ में आया, जिसकी जानकारी एसएसपी एसटीएफ को दी गई थी। मामला हल्द्वानी का निकला तो एसटीएफ ने नैनीताल पुलिस को जांच के आदेश दिए।

    कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि इन्स्टाग्राम में 21 मई को 35 सेकेंड का वीडियो अपलोड किया गया है। वीडियो पोर्नोग्राफी से जुड़ा हुआ था। वीडियो कैनाल रोड मल्ला गोरखपुर भोटियापड़ाव निवासी दर्शित परिहार उम्र 20 साल ने किया था। बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

    इससे पहले हाल में ही हल्द्वानी में युवती की आपत्तिजनक वीडियो डालने में व्यक्ति गिरफ्तार हुआ था।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *