मामी को सबक सिखाने के लिए उसके पांच साल के बेटे का अपहरण
हल्द्वानी। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कुछ दिन तक साथ रहने के बाद मामी के छोड़कर चले जाने से नाराज भांजे ने उसके पांच साल के बेटे का अपहरण कर लिया। बच्चे को सकुशल बचाने के लिए पुलिस ने तत्परता दिखाई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार, इंदिरानगर की एक महिला के अपने ही भांजे के साथ गहरे संबंध थे। वह कुछ समय से उसके साथ ही रह रही थी। लेकिन, कुछ दिन पहले वह युवक को छोड़कर अपने घर लौट आई थी। इससे भांजा नाराज हो गया और उसने मामी को सबक सिखाने के लिए उसके पांच साल के बेटे का अपहरण करने की योजना बनाई।
थाना प्रभारी नीरज सिंह भाकुनी ने बताया कि महिला ने मामले की सूचना थाने में दी। इस पर महिला को युवक के पास जाने को कहा गया और पीछे से सादा कपड़ों में पुलिसकर्मियों की टीम लगाई गई। जैसे ही आरोपी युवक महिला से मिलने के लिए लालकुआं स्थित फ्लाईओवर पर पहुंचा, पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चा स्वस्थ है। आरोपी के खिलाफ हत्या की नीयत से अपहरण किए जाने की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गई है।