Haldwani news: अवैध कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री का भंडाफोड़, प्रशासन की सख्त कार्रवाई
हल्द्वानी: शहर के बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित एक कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री पर प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सीज कर दिया है। यह छापेमारी एसडीएम राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में की गई, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए।जांच के दौरान पता चला कि फैक्ट्री बिना किसी वैध लाइसेंस और खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत स्वीकृति के संचालित की जा रही थी। फैक्ट्री में तैयार की जा रही कोल्ड ड्रिंक न तो गुणवत्ता मानकों पर खरी उतर रही थी, और न ही वहां स्वच्छता के पर्याप्त इंतजाम थे।अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के उत्पाद उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा पैदा कर सकते हैं। ऐसी लापरवाही को किसी भी सूरत में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि कार्रवाई फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स एक्ट के तहत की गई है। फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है और इसके संचालक पर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने भी स्पष्ट किया कि ऐसे अवैध कारोबार बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
प्रशासन की इस सख्ती से इलाके में अवैध रूप से खाद्य सामग्री तैयार करने वालों में खलबली मच गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की और उम्मीद जताई कि ऐसे कदम आगे भी जारी रहेंगे