मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति मामले के संबंध में रविवार को उसके समक्ष पेश होने वाले हैं। इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सीबीआई मुख्यालय के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है।
जानकारी के मुताबिक अर्धसैनिक बलों सहित 1,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को सीबीआई मुख्यालय के बाहर तैनात किया गया है और क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा 144 भी लगाई गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चार से अधिक लोगों का जमावड़ा न हो।
आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए CBI ने दिल्ली CM और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज तलब किया है।
वहीं केजरीवाल ने वीडियों ज़ारी करते हुए कहा इन्होंने आज मुझे CBI बुलाया है, थोड़ी देर में निकलूंगा, जब कुछ ग़लत किया नहीं तो छिपाना क्या? यह लोग बहुत ताकतवर हैं किसी को भी जेल भेज सकते हैं चाहे किसी ने कोई जुर्म किया हो या ना हो। कल से इनके सारे नेता चिल्लाकर कह रहे हैं केजरीवाल को गिरफ़्तार करेंगे। शायद BJP ने CBI को आदेश भी दे दिया है कि केजरीवाल को गिरफ़्तार करना है, अब BJP ने आदेश दिया है तो CBI की क्या मजाल है
उन्होंने कहा अब आप जो मर्ज़ी कर लीजिए। अब आप रोक नहीं पायेंगे। अब भारत दुनिया का नंबर वन देश बन के रहेगा।
