माणा हिमस्खलन: सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नम्बर
देहरादून। चमोली जिले में माणा के निकट बीआरओ कैम्प के समीप हिमस्खलन में फंसे मजदूर की जानकारी के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
माणा क्षेत्र में किसी भी प्रकार के मदद की आवश्यकता अथवाघटना से सम्बन्धित किसी प्रकार की कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हो, वह इन दूरभाष नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नम्बर उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, 36. आई०टी० पार्क, देहरादून के राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र के माध्यम से संचालित किया जा रहा है।
हेल्पलाइन नम्बर
मोबाइल नं० 8218867005, 9058441404
दूरभाष नं०. 0135 2664315
टोल फ्री नं0 1070
- Uttarakhand पहले पत्नी की गला रेतकर निर्मम हत्या, फिर खुद को लगाई फांसी
- Almora सस्ता गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल जारी, 965 दुकानों में राशन वितरण ठप
- Uttarakhand 10वीं -12वीं के टापर्स बनेंगे एक दिन के डीएम-एसपी
- पीएम मोदी को मिला साइप्रस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
- 16वीं जनगणना की आधिकारिक घोषणा जारी, पहली बार होगी डिजिटल और जातिगत जनगणना
All type of Computer Works and All Types of govt application etc work