• Wed. Nov 12th, 2025

    सुबह सवेरे: देश दुनिया की बड़ी हलचल

    💠 राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस

    ✳️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  मध्य प्रदेश के रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में शामिल होंगे; 17 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
    ✳️ दक्षिण अफ़्रीका से मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में लाए गए चीता ‘उदय’ की मौत हो गई है।
    ✳️न्यूजीलैंड में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भारतीय समयानुसार सोमवार सुबह आए इस भूकंप की तीव्रता 7.2 रही।
    ✳️ टेक्सास हाई स्कूल की प्रोम पार्टी में गोलीबारी में नौ किशोर घायल हुए। पीड़ितों की उम्र 15 से 19 के बीच थी।
    ✳️केकेआर बनाम सीएसकेनाइट राइडर्स को 49 रनों से हरा दिया। सीएसके आईपीएल 2023 में 10 अंक हासिल करने वाली पहली टीम।नाइट राइडर्स को 49 रनों से हरा दिया। सीएसके आईपीएल 2023 में 10 अंक हासिल करने वाली पहली टीम।


    ✳️ चारधाम यात्रा मार्गों पर तैनात रहेंगी 200 एम्बुलेंस,
    श्रद्धालुओं-पर्यटकों से मौसम के पूर्वानुमान को देखकर ही यात्रा करने की अपील की है।

    ✳️बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया है कि वो समलैंगिक शादी को मान्यता देने का मुद्दा विधायिका पर छोड़ दे।
    ✳️ शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के दिग्गज नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं
    ✳️ तुर्किए के अंताल्या में तीरंदाजी विश्व कप के पहले चरण में भारत ने दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक के साथ अभियान समाप्त किया।
    ✳️ केंद्र ने पहली बार पूरे देश के जलाशयों की गणना की; सबसे अधिक जलाशयों की संख्या वाले राज्यों की सूची में पश्चिम बंगाल सबसे ऊपर।
    ✳️ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘ओबीसी समुदाय के साथ भेदभाव’ का आरोप लगाया है, कहाहमने जनगणना में जातियों का डेटा शामिल किया था। मोदी जी, आप उस डेटा को पब्लिक कर दीजिए।’हमने जनगणना में जातियों का डेटा शामिल किया था। मोदी जी, आप उस डेटा को पब्लिक कर दीजिए।’
    ✳️ सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा जोनास और प्रकाश राज समेत कई हस्तियों ने ब्लू टिक फिर से मिलने पर खुशी जाहिर की । अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया “तू चीज़ बड़ी है musk musk … तू चीज़ बड़ी है, musk “

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *