• Wed. Nov 12th, 2025

    सुबह सवेरे: देश दुनिया की बड़ी हलचल

    ✳️ प्रधानमंत्री आज सुबह जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर रवाना हुए। यात्रा के पहले चरण में प्रधानमंत्री मोदी जापान में, प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर, जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
    ✳️ दिल्‍ली के सीएम केजरीवाल ने DTC बस के एक चालक द्वारा बस स्‍टॉप पर खडी महिला यात्री को देखकर बस न रोकने की घटना को गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने परिवहन मंत्री को तुरंत इस चालक को डयूटी से हटाने के निर्देश दिये।
    ✳️ केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में इस महीने की 22 से 24 तारीख तक जी-20 की बैठक होगी।
    ✳️ सिद्धारमैया को औपचारिक रूप से कर्नाटक कांग्रेस विधायक दल के नेता चुना गया।
    ✳️ एमेज़ॉन वेब सर्विस वर्ष 2030 तक भारत में एक लाख करोड रूपये से अधिक का निवेश करेगा।
    ✳️ पाकिस्‍तान में पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक -ए- इंसाफ पार्टी प्रमुख इमरान खान के आवास को पुलिस ने एक बार फिर घेरा। पंजाब की प्रांतीय सरकार ने इमरान खान के घर में पनाह लिये संदिग्‍धों को आज दिन के दो बजे तक सौंपने की समय सीमा दी थी।
    ✳️ नेपाल में सामुदायिक विकास की दो परियोजनाओं से जुडे समझौता ज्ञापन पर भारत और नेपाल ने हस्‍ताक्षर किये।
    ✳️ इटली में 20 नदियों में उफान आने के बाद आई बाढ़ में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि क़रीब 13,000 लोगों को उनके घर से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
    ✳️ मणिपुर के 10 जनजातीय विधायकों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखकर अपने इलाकों को मणिपुर से अलग करने की मांग की है।
    ✳️ कांग्रेस ने वादा किया है कि मध्य प्रदेश चुनाव में वो जीते तो 100 यूनिट बिजली का बिल माफ़ करेंगे, और 200 यूनिट बिजली पर पचास प्रतिशत की छूट देंगे।
    ✳️ BSF जवानों ने नादिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर 86 लाख रुपए मूल्य का 1.390 किलोग्राम सोना और 6 लाख रुपए मूल्य की बांग्लादेशी मुद्रा जब्त कीं, जिसे तस्कर बांग्लादेश से भारत ला रहे थे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *