• Fri. Nov 7th, 2025

    सुबह सवेरे: देश दुनिया की बड़ी हलचल

    💠 विश्व पृथ्वी दिवस
    ✳️पूरे भारत में मनाई जाएगी अक्षय तृतीया
    ✳️पूरे भारत में मनाई जाएगी ईद-उल-फितर

    ✳️ ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री डॉमेनिक राब ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। पिछले साल नवंबर में पूर्व कर्मचारियों ने उनपर विभागों में डर का माहौल पैदा करने के आरोप लगाये थे।
    ✳️ दिल्ली | इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे(IGIA) के एयर कस्टम्स ने 21 करोड़ रुपये की 3 किलो हेरोइन के साथ नैरोबी से आ रहे एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया।
    ✳️ उच्‍चतम न्‍यायालय ने 2002 में गुजरात के गोधरा में एक रेलगाडी की बोगी जलाने के आठ दोषियों को  जमानत दे दी। अदालत ने मृत्‍युदंड पाये अन्‍य चार दोषियों की जमानत याचिका खारिज कर दी।
    ✳️ विंग कमांडर दीपिका मिश्रा वीरता पदक प्राप्‍त करने वाली पहली महिला वायुसेना अधिकारी बन गई हैं। नई दिल्ली मेंआयोजित एक अलंकरण समारोह में भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने वीरता के लिए वायु सेवा पदक से सम्मानित किया था।
    ✳️ प्रधानमंत्री गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान को सार्वजनिक प्रशासन-2022 का उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किया गया | आज नई दिल्ली में 16वें सिविल सेवा दिवस के अवसर पर इसे नवाचार केंद्रीय श्रेणी में पुरस्कृत किया गया |
    ✳️ अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में डालर के मुकाबले रूपया  छह पैसे की मजबूती से 82 रूपये नौ पैसे प्रति डालर के स्‍तर पर दर्ज हुआ।
    ✳️ सूडान के अर्द्धसैनिक समूह, रेपिड सपोर्ट फोर्सेस ने 72 घंटे के संघर्ष विराम की घोषणा की है। यह घोषणा करीब एक सप्‍ताह के भीषण संघर्ष के बाद हुई है। इस संघर्ष में 350 लोग मारे गए और हजारों लोग देश छोडकर चले गए थे।।

    ✳️ सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को कथित इंश्योरेंस घोटाला मामले में कुछ सवालों के जवाब जानने के लिए नोटिस जारी किया है

    ✳️ पाकिस्तान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वॉचडॉग ने शुक्रवार को लोकल केबल टीवी ऑपरेटरों से भारतीय चैनलों का प्रसारण बंद करने को कहा है।इसका पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
    ✳️बीसीसीआई ने बताया कि आईपीएल का फ़ाइनल मैच 28 मई को अहमदाबाद में आयोजित होगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *