• Sun. Nov 9th, 2025

    बाघ के हमले से ग्रामीण की मौत, गुस्साएँ ग्रामीणों ने की पकड़कर गोली मारने की मांग

    नैनीताल: यहां ग्रामीण पर बाघ ने हमला कर दिया जिसके बाद ग्रामीण की मौत हो गई वहीं मौत के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

    जानें पूरा मामला

    प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम मनोरथपुर बांसीटीला में बुधवार की देर शाम गांव में रहने वाले 45 वर्षीय प्रमोद तिवारी बुधवार की शाम अपने घर से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित अपने खेत में श्रमिकों से गेहूं कटाई कर रहे थे इसी बीच अचानक खेत से एक बाघ ने उन पर हमला बोलते हुए घटनास्थल से करीब काफी दूर तक बाघ उन्हें घसीटा हुआ ले गया,ग्रामीण की चीख पुकार के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया जिसके बाद परिजन व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे जहां प्रमोद तिवारी का शव लहू लुहान हालत में पड़ा हुआ था, घटना के बाद ग्रामीणों में नाराजगी जताते हुए इस बाघ को पकड़कर गोली मारने की मांग की।

    आंदोलन को मजबूर होंगे ग्रामीण

    वहीं ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान में उनके खेतों में गेहूं की फसल तैयार खड़ी है यदि इस फसल को समय पर नहीं काटा गया तो फसल बर्बाद होने का भी खतरा बना हुआ है, लेकिन अब खेत में भी जाना मुश्किल हो गया है, ग्रामीणों ने बाघ के आतंक से निजात दिलाने की मांग करते हुए कहा कि यदि इस बाघ को नहीं पकड़ा गया तो वह आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

    ग्रामीणों से खेत में अकेले ना जाने की अपील

    वहीं घटना के कुछ देर बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक दिगंथ नायक मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों व ग्रामीणों को समझाते हुए आश्वासन दिया कि इस बाघ को शीघ्र पकड़ लिया जायेगा तथा उन्होंने फिलहाल इस क्षेत्र में ग्रामीणों से खेत में अकेले ना जाने की अपील की है, साथ ही उन्होंने कहा कि मौके पर वन कर्मियों की गस्त लगाने के साथ ही कैमरा ट्रैप व पिंजरा लगाने की कार्रवाई की जा रही है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *