• Fri. Nov 7th, 2025

    जुआरियों ने लगाई हार-जीत की बाजी, पुलिस ने की दो की गिरफ्तारी

    Latest news webfastnews

    जुआरियों पर नैनीताल पुलिस का शिकंजा, मंडी क्षेत्र में जुआ खेलते 02 युवक गिरफ्तार किये गए।


    पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद में सट्टे जुए के अवैध कारोबार की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ करने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को कढ़े निर्देश दिए गए हैं। जिस आदेश के क्रम में बीती रात में गुलाब सिंह कंबोज, चौकी प्रभारी मंडी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मंडी क्षेत्र में देखरेख व शांति व्यवस्था के दौरान 02 अभियुक्तों को मंडी परिसर से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए ताश के 52 पत्ते व कुल नकदी ₹7520 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध जुआ अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया है।

    मुकदमे का विवरण
    1.Fir No-199/23
    2.धारा-13GAct

    गिरफ्तार अभियुक्त जितेंद्र जैन उर्फ जीतू पुत्र संतोष कुमार जैन पता धान मिल बरेली रोड उम्र 38 वर्ष और शबाब पुत्र जहीद पता लाइन नंबर 17 मिट मार्केट वाली गली उम्र 28 थाना बनभूलपुरा हैं।

    पुलिस टीम गुलाब सिंह कंबोज, चौकी प्रभारी मंडी, कांस्टेबल पवन कंबोज और कांस्टेबल अरुण राठौर शामिल रहें।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *