• Wed. Nov 12th, 2025

    नैनिताल: पचास हजार रुपये से भरा बैग पुलिस ने टेंपो चालक से बरामद कर महिला को वापस लौटाया

    कोतवाली रामनगर नैनीताल की चीता पुलिस की तत्परता एवं CCTV कैमरे की मदद से महिला का ₹50,000/- रू0 से भरा बैग टेंपो चालक से बरामद कर वापस लौटाया

    बीते शनिवार को वादिनी कल्पना जोशी निवासी टेडा रोड लखनपुर रामनगर द्वारा कोतवाली रामनगर में आकर प्रार्थना पत्र दिया गया कि टैम्पो से घर आते समय पर्स छूट टेंपो में ही गया था जिसके अंदर लगभग 50,000/- रुपए नगद व अन्य महत्वपूर्ण कागजात थे।
    उक्त प्रार्थना पत्र पर तत्काल कार्रवाई करते हुए श्री अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर द्वारा थाना की चीता पुलिस कांस्टेबल हेमंत सिंह, कांस्टेबल संजय कुमार को मौके पर भेजकर आस-पास के स्थानों पर लगे CCTV कैमरों का अवलोकन करने तथा लोगों से पूछताछ करने हेतु निर्देशित किया गया चीता पुलिस टीम द्वारा CCTV कैमरा का बारीकी से चेक करते हुए टेंपो चालक को तस्दीक करने के पश्चात कोतवाली रामनगर में बुलाकर उससे पर्स बरामद किया गया जिसके अंदर ₹50,000/- रुपए तथा महत्वपूर्ण कागजात बरामद कर महिला के सुपुर्द किया गया।
    महिला द्वारा कोतवाली रामनगर नैनीताल पुलिस की प्रशंसा एवं आभार प्रकट किया गया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *