• Sun. Jun 22nd, 2025

    Uttarakhand बच्चों के झगड़े में एक की हत्या, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

    News

    यहाँ बरात की बस में बच्चों के झगड़े ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के पठानपुरा मोहल्ले से मंगलवार को एक बरात मुजफ्फरनगर गई थी। वापसी में बरात में शामिल शाहआलम और समरदराज पक्ष में मामूली बात पर झगड़ा हो गया।

    बस में मौजूद लोगों ने झगड़ रहे युवाओं को समझा-बुझाकर शांत करा दिया।लंढौरा चुंगी के पास शाहआलम पक्ष ने बस से ही अपने अन्य साथियों को झगड़े की सूचना दे दी। रात 1.30 बजे जैसे ही बस मंगलौर के पठानपुर में एक निजी स्कूल के पास पहुंची। शाहआलम पक्ष ने समरदराज पक्ष के लोगों पर चाकुओं से हमला कर दिया। हमले में समरखान, ओवैस, सलमान और समदखान घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने समरखान (22) को मृत घोषित कर दिया गया।वहीं, ओवैस और समदखान की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, जबकि सलमान को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

    इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुजफ्फरनगर के शाहआलम, अब्दुल रहमान और फैजू, हापुड़ के साहिल और मंगलौर के गुलजार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ये सभी मंगलौर में रहकर छोटे-मोटे काम करते हैं।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *