अल्मोड़ा। शारदा पब्लिक स्कूल में सोमवार को स्कूल द्वारा ‘रंग-तरंग होली मिलन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें बच्चों द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें होली के गीत ,नृत्य आदि कार्यक्रम आयोजित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी व प्रधानचार्य विनीता लखचौरा द्वारा संयुक्त रूप से हुई।


इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक, अभिवाहक, अधिवक्तागण व नागरिक मौजूद थे। विद्यालय की प्रधानाचार्या विनिता लखचौरा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़ते है । यह विद्यालय की एक सामान्य गतिविधि है ।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने नृत्य, गायन की प्रस्तुती देकर दर्शको को आत्ममुग्ध किया। जिसमें होली गायन, सूफी ,डांस, पहाड़ी डांस कत्थक नृत्य, बृज की होली, आदि कार्यक्रम शामिल थे। कार्यक्रम में रीता दुर्गापाल प्रामाणि नीता उपाध्याय, आशा डिसूजा, वसुधा पंत, आशुतोष पंत डॉ. एच. डी. कोडपाल, डॉ0 भावना सती, केवल सती आनंद सिंह बगड़वाल एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन गीता जोशी पंत एवं नीकिता शाह ने संयुक्त रूप से किया।




इस अवसर पर प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा जी ने सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया एवं सभी को होली की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही विद्यालय में पहन-पाठन के चल रहे रचनात्मक कार्यों के बारे में लोगों को व अतिथियों को अवगत कराया।
