• Sun. Nov 9th, 2025

    केदारनाथ धाम में हो रही बर्फबारी, यात्रियों से मौसम ठीक होने तक सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की अपील

    Latest news webfastnews

    केदारनाथ धाम में बर्फबारी हो रही है। हिमपात के बीच तीर्थयात्रियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मंदिर के कपाट 25 अप्रैल को खोले जा चुके हैं।
    रुद्रप्रयाग के केदारनाथ धाम सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश के चलते यात्रा को अगले आदेश तक रोक दिया गया है। गुरुवार को भी केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हुई। जबकि रुद्रप्रयाग सहित जनपद के सभी प्रमुख नगरों में झमाझम बारिश हुई। केदारनाथ धाम में बर्फबारी अब यात्रियों के लिए मुश्किलें पैदा कर रही है। गौरीकुंड से लिंचौली तक बारिश और फिर केदारनाथ धाम में बर्फबारी दिक्कतें पैदा कर रही है। मार्ग के साथ ही घोड़ा पड़ाव केदारनाथ में पर्याप्त रेन सेल्टर न होने से भी बर्फ के बीच पुलिस लगातार यात्रियों को मौसम के प्रति सर्तक कर साथ ही आग्रह कर रहा है कि यात्रा के लिए अभी पर्याप्त समय है इसलिए मौसम का अपडेट लेकर ही केदारनाथ यात्रा पर आएं।
    पुलिस और जिला प्रशासन यात्रियों से मौसम ठीक होने तक सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की अपील कर रहा है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *