कैची धाम मेला 2025 के सफल आयोजन पर SSP नैनीताल ने जताया सभी का हार्दिक आभार
संदेश– कैची धाम मेला 2025 के सफल आयोजन पर सभी का हार्दिक आभार
विश्व प्रसिद्ध कैची धाम मेला-2025 के सकुशल एवं शांतिपूर्ण आयोजन में जो सहयोग मिला, उसके लिए मैं जनपद नैनीताल की समस्त जनता, श्रद्धालुजनों, मीडिया प्रतिनिधियों, मंदिर समिति, जिला प्रशासन, केंद्रीय बलों, वॉलिंटियर्स एवं पुलिस टीम के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं डीजीपी महोदय के मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन हेतु भी हार्दिक धन्यवाद करता हूं।
मेले में आए श्रद्धालुओं ने धैर्य, अनुशासन व सहयोग का परिचय दिया, जिससे समस्त व्यवस्थाएँ सरल, सुगम और संतुलित बनी रहीं।
जनपद पुलिस के साथ- साथ बाहरी जनपदों से आए अधिकारियों ने भी कर्तव्यनिष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया, जिसकी देशभर से सराहना हो रही है।
मेरे लिए यह गर्व की बात है कि सोशल मीडिया, श्रद्धालुओं की जुबानी और विभिन्न माध्यमों से नैनीताल पुलिस सहित पूरे उत्तराखंड पुलिस की प्रशंसा हो रही है।
यह हम सभी के लिए प्रेरणा है कि जब जनसहभागिता, सेवा भाव और आपसी समन्वय होता है, तो हर चुनौती अवसर में बदल जाती है।
🙏 आप सभी का हृदय से धन्यवाद
प्रहलाद नारायण मीणा, (आई.पी.एस.)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल
All type of Computer Works and All Types of govt application etc work