• Sat. Nov 15th, 2025

    सब्जी की कैरेटों के नीचे छुपाकर ले जा रहे थे 10 लाख से अधिक का गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार

    SSP अल्मोड़ा का नशे पर कड़ा प्रहार,अब रामपुर से आये 02 गांजा तस्कर गिरफ्तार

        एसओजी/ANTF व सल्ट पुलिस ने पिकप में 10 लाख से अधिक कीमत का गांजा भरकर ले जा रहे  02 तस्करों को  गिरफ्तार किया गया।
    
    
    
              
    
       सीओ रानीखेत टी0आर0 वर्मा व सीओ आँपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में एसओजी/ANTF की ठोस सुरागरसी-पतारसी पर दिनांक 03/03/2023 को थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में एसओजी/ANTF व सल्ट पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पेसिया बैण्ड के पास चैकिंग के दौरान पिकप संख्या UP22AT-8604 को चैक किया गया तो पिकप में सवार दो व्यक्तियों (1. छत्रपाल सिह 2. सौरभ सिह ठाकुर) के कब्जे से कुल 69.025 किग्रा गांजा बरामद होने पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई । तस्करी में प्रयुक्त पिकप को सीज किया गया।
    मामले में प्रभारी एसओजी सुनील धानिक ने बताया कि दोनों अभियुक्त गांजे को सल्ट के आसपास के गाँवों से एकत्र कर सब्जी की कैरेटों के नीचे छुपाकर रामपुर की ओर ले जा रहे थे, वहा जाकर गांजे को ऊंचे दामों में बेचने की फिराक में थे,चैकिंग के दौरान गिरफ्त में आए।

    अभियुक्तों में छत्रपाल सिह उम्र 24 वर्ष पुत्र राम कुंवर
    और सौरभ सिह ठाकुर उम्र 24 वर्ष पुत्र स्व0 मनोज ठाकुर दोनों निवासी सैंटाखेड़ा टाण्डा बादली जिला रामपुर है जिनसे 69.025 किग्रा गांजा बरामद हुआ है जिसकी कीमत- 10,35,375 रु0 बताई गई है।


    पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद, कानि0 संजू कुमार थाना सल्ट,कानि0 भूपेन्द्र पाल- एसओजी/ANTF, कानि0 मनमोहन सिंह – एसओजी/ANTF शामिल रहें।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *