• Sun. Jun 22nd, 2025

    उत्तराखंड सरकार के तीन वर्ष जन सेवा को समर्पित, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश नयाल ने बताया ऐतिहासिक

    अल्मोड़ा। 23 मार्च को उत्तराखंड सरकार के तीन वर्ष पूर्ण हो रहे हैं।सरकारी स्तर पर 22 से 25 मार्च‌ तक सभी जिलों में जन सेवा थीम पर आधारित बहुद्देश्यीय शिविर लगाए जाने हैं।22 मार्च को उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जीद्वारा अल्मोड़ा से कार्यक्रम की शुरूआत होनी है, जिसमें प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी बतौर मुख्य अतिथि रहेंगे।इसे लेकर कार्यकर्ताओं एवं जनता में काफी उत्साह है, जिलाध्यक्ष महेश नयाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार का सफलतम 3 वर्ष का कार्यकाल रहा,यह कार्यकाल उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा हुआ हैइस कार्यकाल में सरकार ने जनसरोकारी निर्णय लिए जो साहसिक और ऐतिहासिक हैं, उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में पिछले तीन वर्षों में धामी सरकार ने प्रदेश की पहचान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना जिसने समान नागरिक संहिता (UCC) लागू कर ‘सबको समान अधिकार’ की संकल्पना को साकार किया। प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता और युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए देश का सबसे

    सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गयाऔर साथ में भू कानून लाना मजबूत सरकार एव मजबूत नेतृत्व को प्रदर्शित करता है, जिससे आम जन मानस में सुरक्षा का भाव पैदा होता हैहमारी सरकार द्वारा लागू की गई पर्यटन आधारित नीतियों और राज्य में सुदृढ़ होती कनेक्टिविटी के परिणामस्वरूप पिछले तीन वर्षों में उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित हुए हैं, साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित संवारने का कार्य किया गया जो भविष्य‌ की सुखद राह प्रस्तुत‌ करेगा। उन्होंने कहा कि तीन वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर शुरू किया जा रहा जन सेवा थीम भी जनता की सेवा और समस्याओं के निराकरण में मददगार साबित होंगे, धामी सरकार ने “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” की नीति पर चलते हुए जनहितैषी योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया है। सरकार के साथ ही सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि इन उपलब्धियों को हर गांव, हर घर तक पहुंचाया जाए। आइए, उत्तराखंड को एक सशक्त, आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाने के इस महाअभियान का हिस्सा बनें !अल्मोड़ा में कार्यक्रम की शुरुवात होना सुखद है और सभी कार्यकर्ता इसको सफल बनाने में अपने स्तर से भी भरपूर सहयोग प्रशासन को देंगे।सभी लोगों से अनुरोध है कि उपरोक्त कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाए।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *