• Sat. Nov 15th, 2025

    रैपर बनने के लिए बना चोर, जेल पहुँचकर रैप गाकर ही किया पछतावा

    चमोली- रैपर बनने के लिए गोपेश्वर में एक दुकान से 5 मोबाइल फोन और एक DSLR कैमरा चोरी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया।


    19 वर्षीय रुद्रप्रयाग के सुमित ने एक रैप गाकर सोशल मीडिया पर उसका वीडियो डाला था, जिसमें उसने खुद के चोर बनने से लेकर आगे तक की कहानी बयां की थी। वीडियो प्रसारित होने के बाद सुमित पुलिस के हाथ लग गया और शक के आधार पर पुलिस ने आरोपित को गौचर से गिरफ्तार किया। आरोपी के चोरी की बात कबूलने पर उसे न्यायालय में पेश कर जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया है ।
    मिली जानकारी के अनुसार 19 फरवरी को गोपेश्वर बाजार स्थित एक दुकान से पांच मोबाइल फोन और एक डीएसएलआर कैमरा गायब हो गया था, जिसका मूल्य तीन लाख रुपये से अधिक का था। 24 फरवरी को दुकान के मालिक स्वामी संजय सिंह ने गोपेश्वर थाने में मामले को लेकर तहरीर देकर बताया कि 19 फरवरी की रात को चोरों ने उनके दुकान के शटर का ताला तोड़कर 5 मोबाइल फोन और एक कैमरा चुरा लिया है। पुलिस ने आसपास सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर नहीं आया।

    घटना के शीघ्र खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल व क्षेत्राधिकारी चमोली प्रमोद कुमार शाह के पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में एसओजी व थाना गोपेश्वर की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा कुशल पतारसी सुरागरसी करते हुए 72 घंटे के भीतर ही अभियुक्त को कर्णप्रयाग- गौचर के बीच काफल ढाबा के पास से गिरफ्तार करते हुए चोरी की गयी शत प्रतिशत संपत्ति बरामद की गयी।

    अभियुक्त से पूछताछ पर बताया गया कि वह रैपर “MC STAN” को आदर्श मानकर रैपर बनना चाहता था जिसके लिए वह म्यूजिक सामग्री खरीद कर अपना रैप लॉच करना चाहता था। पैसों के अभाव के कारण उसके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस थाने में भी आरोपी युवक ने अपने चोरी पर बनाए गए रैप को सुनाया और कहा कि वह इन मोबाइलों को बैचकर गिटार लेना चाह रहा था। इसलिए उसे गिटार खरीदने के लिए जितनी आवश्यकता थी उतना ही सामान चोरी किया ताकि गिटार खरीद सके।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *