कांवड़ियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा
उत्तराखंड | जिला टिहरी गढ़वाल के थाना नरेंद्र नगर अंतर्गत जाजल, ताछला के पास कांवड़ियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। वाहन ऋषिकेश से चंबा जा रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, प्रशासन और SDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया गया। वाहन में करीब 15 से 17 कांवड़ यात्री सवार थे। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए फकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। कुछ गंभीर रूप से घायलों को एम्स ऋषिकेश और नरेंद्र नगर अस्पताल रेफर किया गया है।
घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।हादसे की सूचना मिलते ही जाजल चौकी से पुलिस बल और एसडीआरएफ ढालवाला की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। फकोट और नरेंद्रनगर से 108 एम्बुलेंस भी घटनास्थल के लिए रवाना की गईं। ट्रक के नीचे दबे लोगों को निकालने के लिए बचाव दल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अंततः जेसीबी मशीन की मदद से ट्रक को हटाया गया और नीचे दबे यात्रियों को बाहर निकाला गया।
मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुख
इस दुखद हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, “ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर जाजल-फकोट के पास ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को घायलों को हर संभव और सर्वोत्तम उपचार उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए हैं। स्थानीय प्रशासन दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहा है।