इस्तीफा के बाद मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने छोड़ा सरकारी आवास after resignation Premchandra Agrawal leaves Government house
इस्तीफा देने के बाद मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने छोड़ा सरकारी आवास, ऋषिकेश के लिए हुए रवाना। अब ऋषिकेश में अपने निजी आवास पर रहेंगे प्रेमचंद अग्रवाल, ऋषिकेश से विधायक हैं प्रेमचंद अग्रवाल
बीते रविवार को मंत्री पद से अपना इस्तीफा देने के बाद सोमवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने यमुना कॉलोनी में स्थित अपना सरकारी आवास छोड़ दिया है। सरकारी आवास छोड़ने के बाद वह अपनी गाड़ी से ऋषिकेश में स्थित अपने निजी आवास के लिए रवाना हो गए.पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफा देने के बाद उनके समर्थकों ने उनके शासकीय आवास में एकत्रित होकर सोमवार को चक्का जाम का ऐलान किया था। जिसका असर आज डोईवाला में देखने को मिला था। जिसके बाद प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने समर्थकों ने अपनी दुकानें खोलने की अपील की थी।