अंकिता हत्याकांड के तीन आरोपियों पर गैंगस्टर ऐक्ट में भी चलेगा ट्रायल
अंकिता हत्याकांड के तीन आरोपियों पर गैंगस्टर ऐक्ट में भी ट्रायल चलेगा गैंगस्टर स्पेशल कोर्ट देहरादून ने अंकिता भंडारी हत्याकांड मेंआरोपी पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता उर्फ पुलकित गुप्तापर आरोप किए हैं तयआरोप है कि इन्होंने मिलकर एक संगठित गिरोह बनाया, जो उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियां करता था।अभियोजन पक्ष ने कहा कि आरोपी गिरोह ने वर्ष 2009 से 2022 तक अपने होटल वनंतरा,थाना लक्ष्मणझूला, जिला पौड़ी के अलावा हरिद्वार के क्षेत्रों में हत्या, धोखाधड़ी और अन्य आपराधिक गतिविधियां कीं।
गिरोह ने अवैध धन अर्जित किया और समाज में भय का माहौल बनाया। आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।कोर्ट ने इन सभी आरोपों को सही पाया और आरोपियों को दोषी साबित करने के लिए ट्रायल चलाने का आदेश दिया है।
स्पेशल गैंगस्टर जज महेश चंद कौशिबा की कोर्ट में अब इस मामले का ट्रायल शुरू किया जाएगा। अंकिता की हत्या के बाद तीनों के खिलाफ गिरोह बनाकर अपराध करने के संबंध में लक्ष्मण झूला थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था। इनमें पुलकित आर्य पर तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जबकि, बाकी दोनों पर एक-एक मुकदमा दर्ज है।
